नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और जबरदस्त पोस्ट में आज किस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म Devara Part 2 के बारे में। इस फिल्म को लेकर जूनियर एनटीआर ने अपनी रकम का भी खुलासा कर दिया है। इसी के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए आज की इस पोस्ट को हम शुरू करते हैं।
Devara Part 2
साल 2024 जब से शुरू हुआ है तब से सिनेमाघर में एक से एक फिल्मों की लाइन लगी पड़ी है, और ओटीटी पर वेब सीरीज भी धमाल मचा रही है। इस साल को शुरू हुए 3 महीने हो चुके हैं और अब तक कई ऐसी फ़िल्में और वेब सीरीज आ चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा चुकी है और मचा रही है। लेकिन यह मौका अभी भी खत्म नहीं हुआ है, आने वाले कुछ हफ्तों में धुआंधार प्रोजेक्ट्स पर्दे पर नजर आएंगे। इन्हीं में से एक धुआंधार प्रोजेक्ट्स का नाम है जूनियर एनटीआर की फिल्म “देवरा”
Devara strikes fear in the hearts of villains. Gear up for the ultimate hero. 🫡#Devara is coming soon on Netflix in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada, Hindi as a post theatrical release! #NetflixPandaga pic.twitter.com/25n1v2wYhu
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 15, 2024
फिल्म देवरा दो पार्ट्स में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट 2024 में रिलीज होगा। इस फिल्म को कोरातला सिवा ने डायरेक्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म तेलुगू सिनेमा की सबसे धुआंधार और महंगी फिल्मों में से एक है, इस फिल्म का बजट 300 करोड रुपए है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, मुरली शर्मा और शाइन टॉम है। जानवी कपूर साउथ सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रही है। देवरा पार्ट 1 रिलीज होने से पहले इस फिल्म के पार्ट 2 की खबरें सामने आ रही है। खबर यह है, कि मेकर्स इस फिल्म को लेकर डील करने जा रहे हैं। ओटीटी की रिपोर्ट के अनुसार Devara Part 2 के लिए नेटफ्लिक्स से मार्क्स ने 170 करोड रुपए की डील करने की डिमांड की है। फिल्म के को प्रोड्यूसर जूनियर एनटीआर और उनके भाई कल्याण राम है। दोनों भाइयों को भरोसा है, कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन करेगी। इसलिए इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए नेटफ्लिक्स से बड़ी रकम की डिमांड कर रहे हैं। बाबू यह तो बाद में पता चलेगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म उनके बात मानेंगे की नही।
तू तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara Part 2 के बारे में बता दिया है। अगर आप इसी तरह की और भी पोस्ट देखना चाहते है, तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं। जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.