Bastar The Naxal Story Teaser Out: प्रसिद्ध अभिनेत्री अदा शर्मा का नाम अब लिए जाने भर से सियासत गर्म हो जाती है फिल्म द केरल स्टोरी से प्रसिद्धि पाने वालीअभिनेत्री अदा शर्मा ने एक और फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की अपकमिंग फिल्म बस्तर द नक्सली स्टोरी के साथ इन्होंने फिर एक बार कम बैक किया है ।
Bastar The Naxal Story Teaser Released
पिछले वर्ष 2023 में फिल्म द केरला स्टोरी से केरल में चल रहे बड़े धर्म परिवर्तन का भांडा फोड़ करके विश्व भर में प्रसिद्ध पानी वाली बॉलीवुड की अभिनेत्री अदा शर्मा की एक और फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है जिसमे बोले गए डायलॉग कई लोगो को तीखे तीर की तरह लगने वाले हैं । इस फिल्म का भी निर्देशन सुदीप्तो सेन के द्वारा किया गया है।
बस्तर : द नक्सल स्टोरी के तीखे डायलॉग
फिल्म का टीजर जंगल में आग की तरह फ़ैल गया और अब इस पर सियासत भी जल्द ही चालू होने की उम्मीद है, अदा के कई डायलॉग कुछ विशेष वर्ग के लोगो को बहुत ही ज्यादा चुभ सकतें हैं फिल्म में अदा शर्मा (Ada Sharma) IPS ऑफिसर नीरजा माधवन का रोल करती हुई नजर आएंगी ।
नक्सलवाद की हकीकत को लाएंगी सामने
इस फिल्म के साथ एक और बड़ी समस्या पर चोट करने के लिए अदा पूरी तरह तैयार हैं टीजर में उनका एक डायलॉग है जिसमे वह कहती हैं की “पाकिस्तान के साथ हुए चार युद्धों में 8 हजार 738 जवान शहीद हो गए लेकिन क्या आपको पता है हमारे देश के अंदर ही नक्सलियों ने अब तक 15 हजार से जवानों की हत्या की है । बस्तर में 76 जवानों को नक्सलियों ने बहुत ही क्रूरता से मारा था जिसका जश्न जेएनयू में मनाया गया था सोचिए हमारे देश की इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी में जवानों की शहादत पर जश्न मनाया जाता है ।”
अगले एक डायलॉग में वो कहती है “बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश हो रही है और उनका साथ बड़े शहरों में बैठे वामपंथी दे रहें हैं इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा करके गोली मार दूंगी” ये डायलॉग जल्द ही सियासत गर्म करने वाला है ।
इंस्टाग्राम पर अदा ने शेयर किया बस्तर द नक्सल स्टोरी का टीजर
अदा के इंस्टाग्राम पर लगभग 10 मिलियन के करीब फॉलोवर होने वाले हैं और उनके यह टीजर शेयर करते ही लाइक्स की बारिश होने लगी और कमेंट्स में लोग अपनी राय रखने लगे कोई अदा को असल जिंदगी की हीरोइंग बता रहा है वही कोई ढोंगी और तरह तरह की बातें करता है । अदा ने टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है “एक कहानी जो मासूम लोगो के खून के लाल रंग से रंगी गई है देखें एक अनकही कहानी”
इस दिन रिलीज होगी बस्तर द नक्सल स्टोरी मूवी
टीजर में ही इसकी रिलीज डेट के बारे में जानकारी दे दी गई है जो की कन्फर्म हो चुकी है इसे 15 मार्च 2024 को बड़े परदे पर रिलीज किया जाएगा ।