window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Mast Malang Jhoom के रिलीज होते ही दर्शकों ने बनाया मजाक बोले नाटू नाटू की कॉपी है ये गाना Bade Miyan Chote Miyan

Bade Miyan Chote Miyan Mast Malang Jhoom: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है वजह है उनकी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां जिसमें दोनों ही एक्टर खतरनाक एक्शन और एक नई सी स्टोरी लेकर सामने आ रहे हैं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इस फिल्म के साथ अक्षय और टाइगर के बुरे दिन चालू हो गए हैं लोगों ने ऐसा क्यों कहा आइए जानते हैं ।

Mast Malang Jhoom Bade Miyan Chote Miyan Song

अक्षय और टाइगर की अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का एक नया गाना रिलीज कर दिया गया है जिसमें यह दोनों ही कलाकार कोट पैंट पहनकर झूमते थे रखते दिखाई दे रहे हैं गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है और इसकी खोजो करोग्राफी बॉस को सेजल के द्वारा की गई है डांस के कुछ सेंस को देखकर दर्शकों ने कहा कि इस साउथ की फिल्म आर आर आर के गीत नाटू नाटू से कॉपी कर लिया गया है ।

वायरल हो गया मस्त मलंग झूम गाना

गाने की शुरुआत होती है टाइगर की हल्की सी झलक से इसके बाद ही अरिजीत सिंह के बोल सुनाई देने लगते हैं आपको बता दें कि इस गाने को विशाल मिश्रा अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गया है इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं और कोरियोग्राफी बॉस्को सेजल के द्वारा किया गया है

यह फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का गाना है 2 मिनट 31 सेकंड का यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर 5 घंटे में ही 46 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है जिसमें 76000 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और लगभग 5000 से अधिक बल लोगों ने कमेंट करके तारीफे और अपने भाव साझा किए हैं । 

नाटू नाटू गाने से कॉपी किया गया डांस

दरअसल यह चर्चा उसे समय चालू हुई जब जीत लगभग 50 सेकंड को क्रॉस कर देता है और उसके बाद अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी सामने आती है और एक साथ घूमते थे लगाते दिखाई देते हैं इसे देखकर आईकॉनिक नट्टू नातू के डांस की याद आएगी, दर्शकों ने इसे लेकर कोरियोग्राफर को लताड़ा, गाने में आपको सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देने वाली हैं । अभी कुछ समय पहले लखनऊ में दोनों बड़े स्टार्स के मीट अप पर दर्शकों की भीड़ में चप्पलों की बारिश कर दी थी और इसके बाद यह गाने का कॉपी होना बताया जा रहा है जिससे लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म अक्षय और टाइगर के बुरे दिन लेकर सामने आई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top