नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार पोस्ट में आज किस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, फिल्म Bad Newz के बारे में हालांकि यह फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इस फिल्म की चर्चा चल रही है। इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं। तो चलिए आज की इस पोस्ट को हम शुरू करते हैं।
Bad Newz
बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता विक्की कौशल ने अपने आने वाली फिल्म को लेकर 18 मार्च यानी आज अपडेट दिया है। विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया की फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी नजर आएंगे। विक्की की इस घोषणा के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म का नाम और इसका मोशन पोस्टर भी साझा किया है। यह खबर सुनकर दशकों में उत्साह बढ़ गया है। फिल्म का नाम Bad Newz रखा गया है। जो इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एलान करते हुए लिखा “सबसे मनोरंजन हंगामा के लिए तैयार हो जाइए।” उन्होंने यह भी बताया की कॉमेडी फिल्म जो है, वह सच्ची घटनाओं पर आधारित है। और उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म को 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा।
पिछले साल विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की कई तस्वीर चर्चा में चल रही थी। जिसमें दोनों एक साथ शूटिंग करते हुए नजर आए थे। फिल्म के निर्देशक आनंद तिवारी ने किया है और निर्देशन बंदिश डाटा बन चुके हैं। तृप्ति डिमरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एनिमल की सफलता के बाद तृप्ति इस समय कई फिल्मों में काम कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने भूल भुलैया 3 की शूटिंग कार्तिक आर्यन के साथ शुरू की है। अगर विक्की कौशल की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही छावा नाम की फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें रश्मिका मंदना के साथ स्क्रीन शेयर होगी। इसका मतलब यह है, कि आने वाले कुछ महीने सभी दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरे होंगे।
EXCLUSIVE
Here come the posters of #VickyKaushal #TriptiiDimri #AmmyVirk starrer #BadNewz 😇😇😇#DharmaProductions pic.twitter.com/Hx0AOfmrOL
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) March 18, 2024
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको फिल्म Bad Newz के बारे में बता दिया है। अगर आप इसी तरह की और भी न्यूज़ देखना चाहते हैं, तो आप हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है, जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.