Baby John: “बेबी जॉन” में वरुण धवन का खतरनाक रूप करेंगे एक्शन टीजर के साथ रिलीज डेट का एलान हुआ 

Baby John Teaser Released निर्देशक एटली के साथ वरुण धवन की आने वाली फिल्म का नाम आज रिलीज हो गया है इसके अलावा फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आया और इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया एक साथ 3 अनाउंसमेंट करने के बाद यह तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है ।

बेबी जॉन का फर्स्ट लुक लॉन्च

निर्देशक ऐटली ने कुछ समय पहले शारूख खान के साथ काम करते हुए जवान फिल्म को सुपरहिट बनाया था इसके बाद अब उन्होंने वरुण धवन VD 18 फिल्म का नाम Baby John तय किया और इसे एक ट्वीट के माध्यम से जनता तक पहुंचाया ट्विटर पर उन्होंने लिखा यह साल 2024 की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म होगी वरुण धवन (Varun Dhawan) के अभिनय में बेबी जॉन का अनावरण किया इसमें  कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) भी होंगी ।

बेबी जॉन का टीजर हुआ रिलीज 

ट्विटर पर इस ट्वीट के वायरल होते ही यूट्यूब पर फिल्म Baby John Teaser Release कर दिया गया जिसके वरुण हाथ में बंदूक लिए दिखाए देते हैं फिल्म के कुछ सीन्स देखने में कांतारा मूवी भी याद आती है, टीजर और वरुण का ये नया लुक दोनो भी बड़े खतरनाक है ।

Baby John Release Date इस दिन रिलीज होगी सिनेमाघरों में 

Atlee के ट्वीट में VD 18 फिल्म Baby John Release Date का भी ऐलान लगे हाथों कर दिया गया अपने ट्वीट में उन्होंने बताया यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी मनोरंजक साबित होगी इस 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top