Baby John Teaser Released निर्देशक एटली के साथ वरुण धवन की आने वाली फिल्म का नाम आज रिलीज हो गया है इसके अलावा फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आया और इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया एक साथ 3 अनाउंसमेंट करने के बाद यह तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है ।
बेबी जॉन का फर्स्ट लुक लॉन्च
निर्देशक ऐटली ने कुछ समय पहले शारूख खान के साथ काम करते हुए जवान फिल्म को सुपरहिट बनाया था इसके बाद अब उन्होंने वरुण धवन VD 18 फिल्म का नाम Baby John तय किया और इसे एक ट्वीट के माध्यम से जनता तक पहुंचाया ट्विटर पर उन्होंने लिखा यह साल 2024 की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म होगी वरुण धवन (Varun Dhawan) के अभिनय में बेबी जॉन का अनावरण किया इसमें कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) भी होंगी ।
Unveiling the Biggest Action Entertainer of the year 2024 🔥 #BabyJohn starring #VarunDhawan, #KeerthySuresh & #WamiqaGabbi releasing on 31st May in cinemas!
— atlee (@Atlee_dir) February 5, 2024
Click here to watch the video: https://t.co/yVHj1afaYK@MuradKhetani @priyaatlee #JyotiDeshpande @Atlee_dir @Varun_dvn… pic.twitter.com/AJeImLuIF8
बेबी जॉन का टीजर हुआ रिलीज
ट्विटर पर इस ट्वीट के वायरल होते ही यूट्यूब पर फिल्म Baby John Teaser Release कर दिया गया जिसके वरुण हाथ में बंदूक लिए दिखाए देते हैं फिल्म के कुछ सीन्स देखने में कांतारा मूवी भी याद आती है, टीजर और वरुण का ये नया लुक दोनो भी बड़े खतरनाक है ।
Baby John Release Date इस दिन रिलीज होगी सिनेमाघरों में
Atlee के ट्वीट में VD 18 फिल्म Baby John Release Date का भी ऐलान लगे हाथों कर दिया गया अपने ट्वीट में उन्होंने बताया यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी मनोरंजक साबित होगी इस 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है ।