window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Article 370 Box Office Collection Day 6: क्या रहा यामी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव हिट होगी या फ्लॉप जानिए 

Article 370 Box Office Collection Day 6: यामी गौतम की लेटेस्ट फिल्म में बारे में आज बात होने वाली है जिसमे आपको जानने को मिलेगा अभी तक इस नई फिल्म ने टोटल कितने रूपए कमा लिए हैं और आगे कितनी कमाई संभावित हो सकती है जानिए क्या है फिल्म हिट रही या फ्लॉप ।

5 दिन में ही कमा लिए थे इतने करोड़ 

फिल्म आर्टिकल 370 की कहानी ऐसी है जिसे हर भारतीय को जरूर देखना चाहिए हमारे देश के एक हिस्से में इतना कुछ भयावह होता रहा और लम्बे समय तक किस तरह सरकारें एक जरूरी काम को टालती रही हैं और धारा 370 के हटने के बाद किस तरह अब वहां की स्तिथि सुधर रही है इसे अच्छी तरह से आप समझ पाएंगे बात करें बॉक्स ऑफिस की तो इसने 5 दिन में ही अपने बजट को पार करके कमाई करनी चालू कर दी थी ।

इसे भी पढ़ें: Mast Malang Jhoom के रिलीज होते ही दर्शकों ने बनाया मजाक बोले नाटू नाटू की कॉपी है ये गाना Bade Miyan Chote Miyan

बजट से ज्यादा कमाई कर की यामी गौतम की फिल्म Article 370 ने 

फिल्म की कुल कमाई इसके बजट की पार कर चुकी है आपको बता दें इसे बनाने में 20 करोड़ के लगभग रुपए खर्च हुए थे जिसे इसने मात्र 5 दिनों में ही पार करके आगे मुनाफा जुटाना चालू भी कर दिया है, पहले दिन इसने दमदार शुरुआत करके 5.9 करोड़ रुपए तो वहीं तीसरे दिन सबसे ज्यादा 9.6 करोड़ रुपए अपने नाम किए। 6वें दिन आर्टिकल 370 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई 2.76 करोड़ रुपए दर्ज की है। 

DayCollection (in ₹ Cr)
1st Friday (Day 1)₹ 5.9 Cr
1st Saturday (Day 2)₹ 7.4 Cr
1st Sunday (Day 3)₹ 9.6 Cr
1st Monday (Day 4)₹ 3.25 Cr
1st Tuesday (Day 5)₹ 3.3 Cr
1st Wednesday (Day 6)₹ 2.76 Cr
Total₹ 32.21 Cr

प्रधानमंत्री मोदी ने की Article 370 की तारीफ 

हाल हीं में अपने एक संबोधन में प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी बोला की यह फिल्म कश्मीर के सच को दिखाती है जिसके बाद यामी गौतम ने उनके ट्वीट को रिपोस्ट किया जिसे हजारों लोगो ने लाइक किया और समर्थन करके आगे भी लोगो को इसे देखने की बात कही। 

इसे भी पढ़ें: Crakk Box Office Collection Day 6: विद्युत जामवाल की क्रैक निकली फिसड्डी यामी गौतम ने चटाई धूल बजट का आधा भी नही कमा सकी 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top