window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

ARRPD6: 25 साल बाद प्रभु देवा और ए आर रहमान एक साथ आएंगे नज़र

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार पोस्ट में आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, एआर रहमान और प्रभु देवा की आने वाली फिल्म ARRPD6 के बारे में बात करने वाले हैं। इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे। तो चलिए आज की शानदार पोस्ट को शुरू करते हैं।

ARRPD6

सिंगर ए आर रहमान जो ऑस्कर विजेता भी रहे हैं और कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर प्रभु देवा को तो आप जानते ही होंगे। 25 साल बाद दोनों एक साथ फिल्म में आएंगे नजर। दोनों ने यह खुशखबरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दर्शकों के साथ साझा की है। दोनों एक्टर ने 25 साल बाद एक में प्रोजेक्ट के लिए डील की है। और उसे प्रोजेक्ट का नाम ARRPD6 रखा गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर मनोज एनएस है। दोनों ने फिल्म की एक झलक मतलब फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है।

यह है फिल्म का पोस्टर

ए आर रहमान और प्रभु देवा ने फिल्म का पोस्टर 22 मार्च को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्म का ऐलान किया। पोस्टर में “मुकाबला” गाने से प्रभु देवा का यादगार पल दिखाया गया था। फिल्म की कास्ट की बात करें तो एक्टर, निर्देशक और कोरियोग्राफर प्रभु देवा यह सभी मुख्य रोल में होंगे। फिल्म के डायरेक्टर मनोज एनएस ने ही फिल्म की कहानी लिखी है। और फिल्म में संगीत ए आर रहमान तैयार कर रहे हैं।

ARRPD6 Cast

1. A R Rahman – Singer
2. Prabhu Deva – Choreographer or Film Maker
3. Yogi Babu
4. Malyalam Actor – Arju Vergis
5. Arjun Ashokan
6. Motta Rajendran
7. Redin Kingsley

ए आर रहमान और प्रभु देवा के बीच यह 6 छठा सहयोग

प्रभु देवा और आर रहमान दोनों छठी बार एक साथ नजर आएंगे। 1990 के दशक में संगीत और नृत्य में दोनों याद आ जाते हैं। “मुकाबला” और “उर्वशी” दोनों की यह फिल्म और 1994 की तमिल फिल्म “कधालन” सफल रही है। और उन्होंने साथ में 1993 में जेंटलमैन, चीकू बुकु रेले और 1996 की रोमियो फिल्म में भी साथ काम किया।

दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने आपको ए आर रहमान और प्रभु देवा की आने वाली फिल्म ARRPD6 के बारे में बता दिया है। अगर आप इसी तरह की और भी न्यूज़ देखना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं। जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top