iPhone 16 leak: iPhone 16 में होगी 8GB RAM फीचर्स हो गए लीक सस्ते में मिलेगा सबसे तगड़ा A18 प्रोसेसर 

Apple iPhone 16 leak specifications 

एप्पल का एक और डिवाइस मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार हो चुका है, इसके आईफोन 16 फीचर्स लीक होने की जानकारी सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है की यह फोन आपको सस्ते में ही अभी तक का एप्पल का सबसे तगड़ा प्रोसेसर देने वाला होगा, इसके साथ ही इसके डिस्प्ले और अन्य कई फीचर्स की जानकारी लीक में सामने आई है जानिए ।

iPhone 16 RAM 

यह खबर MacRumors नामक संस्था के द्वारा लीक की गई है, इसमें अभी तक आपको आईफोन में लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 है जो आपको 6GB रैम देता है लेकिन आने वाले iPhone 16 और iPhone 16 Plus के बेस वेरिएंट में ही आपको 8GB RAM मिलने वाली है यह किसी भी एप्पल फोन के बेस वेरिएंट में मिलने वाली सबसे ज्यादा रैम होने वाली है ।

मिलेगा A18 चिप का इस्तेमाल 

आइफोन की अभी तक की सबसे लेटेस्ट चिप का इस्तेमाल आपको इस फोन में देखने को मिलने वाला है, यह चिप A18 होगी जिसे iPhone 16 के Pro वेरिएंट में लगाया जाएगा । इसमें बेस मॉडल में 70 मॉडम और प्रो मॉडल में आपको 75 मॉडम का इस्तेमाल देखने को मिलेगा ।

कैमरा और wifi भी अपग्रेड 

iPhone 15 के प्रो मॉडल में wifi 6 का इस्तेमाल किया जा रहा है जो लेटेंसी को कम करता है और फास्ट इंटरनेट स्पीड देता है, इस बार iPhone 16 के बेस वेरिएंट में आपको यह wifi 6 मिलेगा और प्रो वर्जन में wifi 7 जो और भी अधिक शक्तिशाली होगा, खबर यह भी है की आईफोन 16 में अल्ट्रा वाइड कैमरा भी अपग्रेड करके अब 12MP की जगह 48 MP का लगाया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top