नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार पोस्ट में यह पोस्ट आने वाले त्योहार होली से संबंधित होने वाला है, Ankita Lokhande Holi Party के बारे में। अंकिता लोखंडे जो काफी समय से चर्चा में चल रही है, अपनी फिल्म “लापता लेडीज” को लेकर। लेकिन अब यह दोबारा से सुर्खियों में आ गई है, होली को लेकर इस पोस्ट के जरिए हम आपको यही बताने वाले हैं। तो चलिए आज की शानदार पोस्ट को हम शुरू करते हैं।
Ankita Lokhande Holi Party
अंकिता लोखंडे इस समय अपनी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर की सफलता को लेकर जश्न बना रही है। इसी बीच उड़ती उड़ती खबर आई है कि अंकिता लोखंडे अपने परिवार वालों के साथ और अपने दोस्तों के साथ होली पार्टी का समारोह आयोजित करेंगी। अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन होली पार्टियों का समारोह आयोजित करते रहते हैं। Ankita Lokhande Holi Party अन्वी की रास लीला नाम से यह अपना समारोह आयोजित करते हैं और उनका यह तीसरा साल होगा। होली पार्टी में इंडस्ट्री से जुड़े गई दिग्गज कलाकार शामिल होंगे।
अंकिता लोखंडे होली पार्टी करेंगी होस्ट
अंकिता और संदीप सिंह के साथ होली की तैयारी के बारे में प्रोड्यूसर ने मीडिया को बताया, अंकित ने मुंबई में सबसे बड़ी पार्टी आयोजित की है। उन्होंने अपने सभी दोस्तों को बुलाया है। अंकिता ने कहा “इसे हम अन्वी की रास लीला कहते हैं, यह हमारा तीसरा साल होगा। मैं अपने दोस्तों के साथ और अपने प्रोड्यूसर और अपने परिवार वालों के साथ इस पल को इंजॉय करूंगी”।
One day to go for AnVi’s Rasleela 3🫶 @jainvick @anky1912 #AnkitaLokhande #VickyJain #AnViUniverse #Love #Holi #AnVisRasleela3 #Love
[Holi, Ankita Lokhande, Swatantrya Veer Savarkar, Love, Colours] pic.twitter.com/yIa9tfjZVE
— AnViSupporters (@AnViSupporters) March 24, 2024
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Ankita Lokhande Holi Party के बारे में बता दिया है। अगर आप इसी तरह की और भी न्यूज़ देखना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं। जिससे हमारी साइट पर आने वाली सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.