एनिमल मूवी सिनेमा घरों में काफी समय से धूम मचा रही है और साथ ही साथ कमाई के नए रेकॉर्ड्स भी बनाती जा रही है, ऐसे भी लोग है जिन्हे सिनेमा जाना ठीक नहीं लगता या फिर उनके आस पास सिनेमा न होने पर उन्हें ओटीटी में यह फिल्म देखने का मन हो, तो उनके लिए आज हम खबर लाए है Animal OTT Release Date की।
Animal OTT Release Date
एनिमल फिल्म रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत है जिसके अन्य पात्र में अनिल कपूर, रश्मिका मंदना और बॉबी देओल है, सिनेमा घरों में इसे शुरुआती दिनों में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन बाद में यह फिल्म विवादों में घिर गई वजह थी इसमें महिला किरदारों को गलत ढंग से दिखाया गया, अभद्रता आदि के भी आरोप लगे, कई लोगो का कहना है की सिनेमा घरों में इसके कई सारे सीन्स काटे गए थे, लोगो को उम्मीद है की ओटीटी में रिलीज होने के बाद इसमें सारे सीन्स देखने को मिलेंगे ।
इस दिन ओटीटी पर आएगी एनिमल मूवी
एनिमल मूवी ओटीटी रिलीज के बारे में अभी जानकारी निकल कर आ रही है की इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा, 26 जनवरी 2024 को इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे, किसी भी फिल्मों को कम से कम 4 से 5 हफ्तों तक सिनेमा में गुजरने के बाद ही इसे ओटीटी पर लाया जाता है ।
Animal Box Office Collection
रिलीज के मात्र 4 दिनों में ही एनिमल फिल्म की कुल कमाई 200 करोड़ विश्व भर में हो चुकी थी, इसकी कुल कमाई की बात करें तो 882 करोड़ रुपए है जिसमे 540 करोड़ रूपये सिर्फ भारत की कमाई बताई जा रही है, इसने अपने समकालीन कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ है उम्मीद जताई जा रही है आने वाले समय में यह और भी ज्यादा कमाई करने वाली होगी ।