Amrit Dharohar Yojna: भारत सरकार द्वार भारत के ऐसे क्षेत्रों को बचाने और संरक्षण करने की एक नई योजना लेकर आ गई है जिसे भारत के ऐसे इलाके जहां की वेटलैंड का पूरा एक इको सिस्टम मिला है। उसे संरक्षित करने के लिए भारत सरकार( Amrit Dharohar Yojana)अमृत धरोहर योजना लेकर आई है ये योजना ना सिर्फ पर्यावरण पर एक गहरी छाप छोड़ेगी बाल्की ये योजना से यूएन जमीनों के आस-पास रह रहे लोगों के लिए भी रोजगार के मौके आएंगे और देश में प्रदूषण और बेरोजगारी कम होगी.
Wetland की सम्पूर्ण जान कारी
Wetland(वेटलैंड) एक पूरा इको सिस्टम होता है जिसमें जीवन जीने के सभी अहम् हिस्से मौजुद होते हैं। ये पर्यावरण को तो संरक्षित करता ही है बाल्की रोजगार के भी काई मौके जगा देता है । इसके अंदर पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जाता है इसके आस पास कई सारे ऐसे पेड पौधे होते हैं जो कि मानव शरीर के लिए बहुत अच्छे होते हैं ये वेडलैंड ऐसी क्षेत्र में बनकर पाए जाते हैं जहां की 12 के 12 माहीन पानी बहता रहता है। Wetland के सहारे पूरा एक सिस्टम चलता है और सभी जनवर इनमें प्रति निर्भर होते हैं।
Wetland(वेटलैंड) के कारण ही देश में पानी की कमी नहीं होती है, जिनके इलाक़ों में वेटलैंड पाई जाती है, वहां शुद्ध हवा मिलती है, जिसका मानव शरीर एकदम स्वस्थ और समृद्ध होता है।
Amrit Dharohar Yojana का Budget और मिनिस्ट्री
भारत सरकार द्वारा 2023-24 के बजट में वेटलैंड को संरक्षित करने की बात राखी गई थी जिसके लिए भारत सरकार ने काफी अच्छा बजट भी पारित किया है. इस बजट के अंदर भारत सरकार ने मैंग्रोव वृक्षारोपण और जैव विविधता का महत्व पर्यावरण पर क्या होता है इस पर काफी ध्यान दिया है . Amrit Dharohar yojana(अमृत धरोहर योजना) का मुख्य उद्देश्य होगा कि स्थानीय लोग जो वेटलैंड के आस-पास रहते हैं उन्हें उपयोग करें उन्हें इस चीज के लिए समझा जाए कि उन्हें इसका संरक्षण करना है और भारत सरकार भी वेटलैंड को संरक्षित करने के लिए उसमें कार्बन स्टॉक और इको टूरिज्म जैसा चीजों को लागू करना शुरू करें।
Amrit Dharohar Yojana देगी रोजगार के मौके
भारत सरकार का 2023 से 2025 तक का प्लान है कि वेटलैंड में इको टूरिज्म सेक्टर को भी बढ़ाया जाए जिसे स्थानीय समुदाय जो लोग उपयोग करते हैं क्षेत्र के आस-पास रहते हैं उनकी आय का जरिया वह इलाका बन जाए और वह खुशहाल तारीख से प्राकृतिक जीवन का आनंद ले सकें।
मिनिस्ट्री
Wetland “Ministry of Environment, Forest and Climate Change (MoEF&CC) “ के अंदर आता है। जो की भारत के पर्यावरण और eco system को संरक्षित करने में एक अहम भूमिका निभाता है।
किन इलाको को मिलेगा Amrit Dharohar योजना का लाभ
भारत सरकार द्वारा भारत के 16 ऐसे इलाको को चुना गया है जिसके अंदर यह राजा को चलाया जाएगा
इसके अंदर आम लोगों को जो वेटलैंड के आस-पास रहते हैं उन्हें भी ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंदर शामिल किया जाएगा और जो लोग इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को सफलतापूर्वक कर देंगे उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा इन सब चीज़ों के एएलपी(ALP) नमक सस्ता मैनेज करेगी।
निष्कर्ष
भारत में जितनी जरूरी उसकी सांस्कृतिक विविधता है उतनी ही जरूरी और अहम उसका पर्यावरण भी है। आईएसआई चीज को मदीन से रखे हुए भारत सरकार ने Amrit Dharohar Yojana की शुरुआत की है। यह योजना 2023 से 2025 के बीच में चलेगी, जिसके अंदर 16 ऐसे इलाकों को चुना जाएगा जहां की वेटलैंड सबसे ज्यादा पाई जाती है। इस योजना के तहत, वेटलैंड को संरक्षित करने के साथ-साथ, आम लोगों को रोजगार का मौका भी दिया जाएगा। इससे न केवल भारत का पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि दुनिया के पर्यावरण को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यह योजना भारत सरकार द्वारा जनता के लिए एक बड़ा कदम है।
Read More:
CAA: भारत सरकार लेकर आई है नागरिकता कानून की योजना जानिए किन्हे मिलेगी भारत की नागरिकता
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.