Amitabh Bachchan buys Plot in Ayodhya
सदी के महान कलाकार दिग्गज अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में निवेश किया है, यह निवेश उन्होंने जमीन खरीद कर किया है जिसे हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा नामक कंपनी द्वारा संपन्न कराया जाएगा । यह जमीन राम मंदिर से कितनी पास है इसकी पूरी जानकारी जानिए ।
अमिताभ ने अयोध्या में खरीदी जमीन
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आता जा रहा है और इसी के साथ अयोध्या के विकास की धारा भी बह निकली है, सिर्फ विदेश से ही नही बल्कि देश के दिग्गज कलाकार महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अब अयोध्या में निवेश करके यह मौका हाथ से जाने नहीं दिया, मुंबई की एक कंपनी हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा कंपनी के द्वारा यह जमीन का सौदा कराया गया है ।
इतनी जमीन खरीदी अमिताभ ने अयोध्या में
अमिताभ द्वारा खरीदी गई जमीन का क्षेत्र 10,000 वर्ग फुट का है, इसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है, आपको बता दें की हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा HoABL ने खरीदी गई जमीन के बारे में पुष्टि की है लेकिन अभी कीमत के बारे में कुछ ठोस बात सामने नही आई है । इसी कंपनी द्वारा पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश में 3000 करोड़ रुपए का निवेश करने को कहा गया था जिसमे से 1000 करोड़ रुपए मात्र अयोध्या में ही लगाया जाएगा ।
राम मंदिर से बाद 2 मिनट दूर है अमिताभ की जमीन
अयोध्या की बढ़ती विकास धारा में Big B द्वारा यह निवेश राम मंदिर से मात्र 10 मिनट की पैदल दूरी पर है, यहां से सरयू नदी का किनारा मात्र 2 मिनट की दूर पर है और अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मात्र 20 मिनट दूरी पर है, यह जमीन अभी खरीद ली गई लेकिन इसपर निर्माण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन से सरयू परियोजना के अंतर्गत किया जायेगा, यह परियोजना अभिनंदन लोढ़ा की कंपनी द्वारा चलाई जाएगी ।