window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

सबसे कम कीमत वाला earbuds अमेज़न पर मिल रहा है 799 रुपये में

TWS यानी के Truly Wireless Stereo आसान भाषा में कहें तो बिना तार वाली इयरफोन या इयरबड्स जब भी हम कोई earbuds खरीदने जाते है तो हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या आती है की कौन सी ब्रांड की earbuds ली जाए जो सस्ती भी हो और लंबा चले साथ ही साथ अच्छा बैटरी बैकअप भी मिले तो आज हम आपको ऐसे ही एक Earbuds के बारे में जानकारी देने वाले हैं । 

AmazonBasics Earbuds features

अमेजन ने खुद का बनाया हुआ एक Earbuds मार्केट में लॉन्च किया है इसे आप सीधे अमेजन की वेबसाइट से खरीद पाएंगे इस की। खासियत इसकी कीमत है यह आपको अभी तक की सबसे कम कीमत वाला earbuds साबित होगा, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 30 घंटे का बैटरी बैकअप है एक बार 10 मिनट तक चार्ज करने के बाद आप इसे लगभग 1 घंटा 15 मिनट तक आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे ।

इसको कंट्रोल करने के लिए उसमे टच सेंसर लगा हुआ है आवाज तेज धीमी करनी हो या फिर म्यूजिक बदलना हो आप इसे टच करके कर पाएंगे । 

Earbuds इस्तेमाल करते समय कई बार कान से पसीना आ जाता है जो मुसीबत बनता है या कई बार अचानक से पानी गिर जाता है तो इसके खराब होने की संभावना होती है लेकिन इस Earbuds में इसका खास खयाल रखा गया है और उसे IPX 5 की रेटिंग के साथ पास किया गया है जिसका मतलब है की नॉर्मल हल्का फुल्का पानी चला जाने से इसे कोई दिक्कत नहीं आने वाली है । 

Amazon basics earbuds price

इसके कीमत के बारे में बात करें उसके पहले आपको एक खास बात और बता देते है की यह आपको सिर्फ अमेजन पर ही मिलने वाला है और अमेजन की तरफ से आपको इसे खरीदने पर 1 साल की वारंटी भी दी जाने वाली है । इसकी कीमत 799 रुपए रखी गई है जो की समय के साथ घटती बढ़ती रहती है आप इसे अमेजन से खरीद पाएंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top